गुर्जर समाज विवाह सम्मेलन की तैयारी बैठक: बसंत पंचमी पर देव डूंगरी में होगा गुर्जर समाज का 5वां कन्या निशुल्क विवाह सम्मेलन

ललित चावला बिजौलिया | 09 Dec 2025

बसंत पंचमी पर देव डूंगरी में होगा गुर्जर समाज का 5वां कन्या निशुल्क विवाह सम्मेलन

बिजौलिया। समस्त गुर्जर समाज आम चौखला, ऊपर माल, बरड़ एवं खेराड़ क्षेत्र के वीर गुर्जर समाज द्वारा आगामी बसंत पंचमी 23 जनवरी को भव्य बंधेज एवं 5वां कन्या निशुल्क विवाह सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन भगवान देवनारायण मंदिर, देव डूंगरी बिजौलिया में संपन्न होगा।

समाज के महेंद्र गुर्जर ने बताया कि सम्मेलन की तैयारियों को लेकर समाज अध्यक्ष नेवालाल गुर्जर की अध्यक्षता में आज बैठक आयोजित हुई। बैठक में समस्त पंच-पटेलों और समाजजनों ने सामूहिक निर्णय लेते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा तय की।बैठक में समाज के वरिष्ठ बंधुओं सेठ भोजराज, चौवन, नंदा बुकण, भोजराज चाड, प्रहलाद, जगन्नाथ, मांगीलाल, रामा, रामलाल, नवरत्न, संजय, रामपाल, शंभु, जुगराज, कमलेश, मनीष, रामकिशन, गोपाल, किशन, महेंद्र, हरनाथ गुर्जर, सोनू सहित अनेक समाजजन उपस्थित रहे।

इसी दौरान अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष डॉक्टर प्रवीण तोगड़िया भी देव डूंगरी स्थित भगवान देवनारायण मंदिर पहुंचे। उन्होंने भगवान के दर्शन कर समाजजनों से भेंट की। तोगड़िया ने समाज के मुद्दों पर चर्चा करते हुए सामाजिक एकता को महत्वपूर्ण बताया। समाज के लोगों ने उनका माल्यार्पण कर स्वागत-सत्कार किया।

Share this news:
Facebook WhatsApp