साधु सीताराम दास की पुण्यतिथि मनाई: बिजौलिया में हुई श्रद्धांजलि सभा
ललित चावला बिजौलिया | 05 Dec 2025
बिजौलिया। स्वतंत्रता सेनानी एवं बिजौलिया किसान आंदोलन के जनक स्वर्गीय साधु सीताराम दास बैरागी की पुण्यतिथि पर आज बिजौलिया में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन अखिल भारतीय साधु सीताराम दास सेवा समिति द्वारा किया गया। समिति अध्यक्ष उमाशंकर वैष्णव ने बताया कि साधु सीताराम दास की पुण्यतिथि बिजैलिया के साथ -साथ त्रिवेणी औरभीलवाड़ा में भी वैष्णव समाज द्वारा श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। वक्ताओं ने स्वतंत्रता संग्राम एवं किसान आंदोलनों में साधु सीताराम दास के योगदान को याद करते हुए उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम में तहसीलदार ललित डीडवानिया,थानाधिकार स्वागत पांड्या, डॉ. दुर्गाशंकर मैहर, पंचायत समिति सदस्य अभिषेक सर्वा, शिव चंद्रवाल, संजय सिंह चौहान,नरेश पंडित, शंभूलाल गुर्जर,शांति लाल मेहता,सत्यनारायण मालवीय, यशवंत सिंह पुगलिया, राजेश बैरागी सहित अनेक जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग मौजूद रहेl