डॉ. प्रवीण तोगड़िया 8 दिसंबर को बिजौलिया में: ‘हिंदुत्व की हुंकार’ धर्मसभा को संबोधित करेंगे

ललित चावला बिजौलिया | 02 Dec 2025

‘हिंदुत्व की हुंकार’ धर्मसभा को संबोधित करेंगे

बिजौलिया। श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन के प्रमुख नायक एवं अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद तथा राष्ट्रीय बजरंग दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया अब 8 दिसंबर को बिजौलिया पहुंचेंगे। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के चित्तौड़ प्रांत के कार्यकारी अध्यक्ष घनश्याम सोनी ने बताया कि तोगड़िया का 7 दिसंबर को बिजौलिया आगमन प्रस्तावित था,लेकिन कार्यक्रम में बदलाव के चलते उनकी यात्रा अब एक दिन बाद होगी।

सोनी ने बताया कि तोगड़िया दोपहर 12 बजे सवाईपुर में आयोजित धर्मसभा में शामिल होने के बाद होड़ा पहुंचकर विधायक गोपाल खंडेलवाल के भाई के निधन पर शोक व्यक्त करेंगे। इसके बाद वे शाम को जोगणिया माता मंदिर में दर्शन करेंगे,जहां प्रेस वार्ता भी रखी गई है।

तोगड़िया शाम को बिजौलिया पंचायत चौराहे पर आयोजित धर्मसभा “हिंदुत्व की हुंकार” को संबोधित करेंगे। अगले दिन 9 दिसंबर को सुबह 8 बजे छोटी बिजौलिया में किसानों से संवाद करेंगे। इसके बाद वे बिजौलिया में स्कूली छात्राओं के साथ विशेष वार्ता में शामिल होंगे तथा डॉ. दुर्गाशंकर मैहर के आवास पर विशिष्ट जनों से मुलाकात करेंगे।

अतिरिक्त कार्यक्रमों में तोगड़िया मुंसिफ कोर्ट स्थित बार कौंसिल के स्वागत समारोह में शामिल होंगे तथा किसान आंदोलन के प्रणेता विजय सिंह पथिक और साधु सीताराम दास जी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करेंगे। वे दोपहर 11 बजे कोटा के लिए प्रस्थान करेंगे।

Share this news:
Facebook WhatsApp