चारभुजा मंदिर में चोरी का प्रयास: पुजारी की जाग से टला बड़ा हादसा, तीन चोर सीसीटीवी में हुए कैद

ललित चावला बिजौलिया | 23 Nov 2025

बिजौलिया। माजीसा का खेड़ा गांव स्थित प्रसिद्ध चारभुजा नाथ मंदिर में बीती रात अज्ञात चोरों ने चोरी का असफल प्रयास किया। गैस कटर से मुख्य चैनल गेट का ताला तोड़ने की कोशिश कर रहे तीनों चोर पुजारी की जाग होने पर मौके से भाग निकले। वारदात पूरी तरह सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

जानकारी के अनुसार, मंगलवार देर रात करीब 1 बजे तीन चोर मंदिर परिसर में घुसे। उन्होंने पहले मुख्य गेट का ताला तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन ताला मजबूत होने के कारण वह टूट नहीं पाया। इसके बाद चोरों ने अपने साथ लाए बैग से गैस कटर निकाला और चैनल गेट को नीचे से काटने की कोशिश शुरू की। इस दौरान एक चोर सड़क पर खड़े ट्रैक्टर के पीछे छिपकर निगरानी करता रहा।

मंदिर के पुजारी मुनेश शर्मा ने बताया कि वे अपने घर, जो मंदिर के सामने ही स्थित है, में रात करीब 1 बजे पानी पीने के लिए उठे। तभी उन्हें गेट तोड़ने जैसी आवाज सुनाई दी। बाहर झांककर देखा तो एक चोर ट्रैक्टर के पीछे छुपा दिखाई दिया। पुजारी को देखते ही वह चोर भागने लगा। पुजारी ने जोर से शोर मचाया तो मंदिर के अंदर मौजूद दो और चोर भी बाहर आते ही मौके से फरार हो गए।

भागने के दौरान चोर एक बैग छोड़ गए, जिसमें गैस कटर की छोटी टंकियां और अन्य उपकरण मिले। चोरी का पूरा प्रयास मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो चुका है।

सुचना मिलते ही रात में पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का मौका मुआयना किया। पुलिस ने बैग और गैस टंकियों को जब्त कर आसपास के इलाकों में चोरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।

ग्रामीणों ने घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की मांग की है।

Share this news:
Facebook WhatsApp