हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे पुण्यतिथि मनाई: गोरक्षक शहीद श्रीमुरलीधर बोहरा गौशाला में हुआ कार्यक्रम
ललित चावला बिजौलिया | 17 Nov 2025
बिजौलिया। शिवसेना संस्थापक बालासाहेब ठाकरे की पुण्यतिथि पर सोमवार को मंडोल बांध स्थित गोरक्षक शहीद श्रीमुरलीधर बोहरा गौशाला में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। गौशाला प्रांगण में स्थानीय शिव सैनिकों और गौसेवकों ने उनकी स्मृति में समृति दिवस के रूप में कार्यक्रम मनाया।
कार्यक्रम की शुरुआत बालासाहेब ठाकरे के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन और पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इस दौरान वक्ताओं ने उनकी जीवनी,विचारों और समाजहित में किए गए कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बालासाहेब ने सदैव राष्ट्रहित,हिंदुत्व और सामाजिक न्याय को सर्वोपरि रखा। वक्ताओं ने उनके सिद्धांतों को अपनाने और संगठन को मजबूत बनाने का आह्वान किया।
समारोह के दौरान पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ पौधारोपण भी किया गया।
कार्यक्रम में शिवसेना (यूबीटी) तहसील प्रमुख रामफूल धाकड़, निलेश सनाढ्य, सत्यनारायण पाराशर, महेश मेघवाल, संजय प्रजापत, भेरूलाल भील सहित कई शिव सैनिक एवं गौसेवक मौजूद रहे।