रसदपुरा आरोली स्कूल में मनाया बाल दिवस : बाल दिवस पर विधिक साक्षरता शिविर आयोजित, 186 विद्यार्थियों को कानूनी अधिकारों की जानकारी
ललित चावला बिजौलिया | 15 Nov 2025
बिजौलिया। तालुका विधिक सेवा समिति बिजौलिया की अध्यक्ष एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट सबा परवीन कागजी के निर्देशन में राष्ट्रीय बाल दिवस के अवसर पर शुक्रवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रसदपुरा आरोली में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। शिविर एक्सन प्लान के तहत आयोजित हुआ जिसमें विद्यालय के 186 विद्यार्थी, स्टाफ सदस्य और स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
शिविर में पी.एल.वी. राम बाबू माथुर ने छात्र–छात्राओं को बाल अधिकारों, बाल सुरक्षा कानूनों तथा बाल संरक्षण अधिनियम से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारिया प्रदान कीं। माथुर ने बच्चों को उनके मौलिक अधिकार, शिक्षा का अधिकार, बाल मजदूरी की रोकथाम, बाल विवाह निषेध जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम के दौरान राजस्थान बरड़ खान मजदूर संघ के अध्यक्ष दिलीप सिंह यादव ने पी.एल.वी. राम बाबू माथुर को अवगत कराया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में बड़ी संख्या में सिलिकोसिस पीड़ित पेंशनर्स का वार्षिक सत्यापन अटका हुआ है। इसके पीछे राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक में सिलिकोसिस खातों के अपडेट नहीं होने तथा सर्वर डाउन रहने की समस्या बताई जा रही है।
उन्होंने कहा कि बिजौलिया पंचायत समिति में प्रतिदिन हजारों की संख्या में सिलिकोसिस पीड़ित चक्कर लगा रहे हैं, जिससे उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शिविर में स्कूल स्टाफ, छात्र छात्राएं और कस्बे के गणमान्य लोग मौजूद रहेl