बिजौलिया में तेजाजी चौक से बस स्टैंड तक बनेगा डिवाइडर: नगर पालिका ने शुरू किया काम,20 फिट सड़क चौड़ी होगी,78 लाख रुपए स्वीकृत

ललित चावला बिजौलिया | 13 Nov 2025

नगर पालिका ने शुरू किया काम,20 फिट सड़क चौड़ी होगी,78 लाख रुपए स्वीकृत

बिजौलिया। नगर पालिका प्रशासन ने कस्बे के सबसे व्यस्त मार्ग तेजाजी चौक से बस स्टैंड तक सड़क चौड़ीकरण एवं डिवाइडर निर्माण कार्य की शुरुआत कर दी है। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी पंकज मंगल ने बताया कि इस योजना के तहत विंध्यवासिनी मंदिर से बस स्टैंड तक सड़क के दोनों ओर 10-10 फीट चौड़ाई बढ़ाई जाएगी।

उन्होंने बताया कि दोनों छोर पर सीसी रोड से सड़क का विस्तार कर बीच में डिवाइडर का निर्माण किया जाएगा, जो बस स्टैंड से लेकर तेजाजी चौक स्कूल के कोने तक रहेगा। इस कार्य के लिए कुल 78 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।

इस मार्ग पर अक्सर बाजार क्षेत्र में वाहनों की आवाजाही के कारण ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती थी। डिवाइडर बनने से तेजाजी चौक के मुख्य बाजार क्षेत्र में यातायात व्यवस्था बेहतर होगी और स्थानीय लोगों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी।

Share this news:
Facebook WhatsApp