टूटी नाली और उखड़ी जाली बनी आफत: वाहन चालकों और दुकानदारों का बढ़ा सिरदर्द

ललित चावला बिजौलिया | 09 Nov 2025

वाहन चालकों और दुकानदारों का बढ़ा सिरदर्द

बिजौलियां। कस्बे के सब्जी मंडी क्षेत्र में फूटाकोट की ओर जाने वाली गली की शुरुआत में बनी नाली और उस पर लगी जाली इन दिनों लोगों के लिए मुसीबत बन चुकी है। नाली की चौड़ाई अधिक होने और उस पर लगी लोहे की जाली उखड़ जाने से आए दिन वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

जानकारी के अनुसार, गली के मोड़ पर बनी यह नाली काफी गहरी और चौड़ी है। छोटी जाली उखड़ जाने के कारण दोपहिया और छोटे चारपहिया वाहनों के पहिए नाली में फंसने का खतरा बना रहता है। कई बार लोग बाल-बाल दुर्घटना से बचे हैं। वहीं, उखड़ी हुई जाली पर से गुजरते समय लोहे के टुकड़ों की आपस में टकराने से दिनभर तेज़ आवाज़ आती है, जिससे आस-पास के दुकानदारों और स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।

स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि पिछले कई दिनों से यह स्थिति बनी हुई है। कई बार वाहनों के फंसने से जाम जैसी स्थिति भी पैदा हो जाती है। गली में आने-जाने वाले लोगों को न केवल असुविधा का सामना करना पड़ता है बल्कि कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

ग्रामवासियों ने नगर पालिका प्रशासन से मांग की है कि जल्द  टूटी नाली और उखड़ी जाली को ठीक करवाया जाए ताकि लोगों को राहत मिल सकेl

Share this news:
Facebook WhatsApp