विद्यार्थियों का औद्योगिक भ्रमण: विद्यार्थियों ने ग्राम पंचायत में सीखी आधार सेवा केंद्र की कार्यप्रणाली

ललित चावला बिजौलिया | 07 Nov 2025

विद्यार्थियों ने ग्राम पंचायत में सीखी आधार सेवा केंद्र की कार्यप्रणाली

डाबी। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डाबी के व्यावसायिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत अध्ययनरत आईटी एवं सिक्योरिटी ट्रेड के विद्यार्थियों को शुक्रवार को स्थानीय ग्राम पंचायत डाबी में औद्योगिक भ्रमण के लिए ले जाया गया। इस भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को सरकारी कार्यालयों में सूचना प्रौद्योगिकी के व्यावहारिक प्रयोग एवं कार्यप्रणाली की जानकारी देना रहा।

भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने ग्राम पंचायत परिसर स्थित आधार सेवा केंद्र का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया। वहां उपस्थित आधार ऑपरेटर कोमल यादव ने विद्यार्थियों को आधार कार्ड से संबंधित संपूर्ण प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आधार कार्ड में नाम, पता, मोबाइल नंबर, फोटो आदि अपडेट करने के लिए कौन-कौन से आवश्यक दस्तावेज लगते हैं। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को यह भी समझाया कि बच्चों की उम्र 5 वर्ष और 15 वर्ष होने पर अनिवार्य रूप से बायोमेट्रिक अपडेट करवाना आवश्यक होता है, ताकि आधार रिकॉर्ड सटीक और अद्यतन रहे।

कोमल यादव ने विद्यार्थियों को केंद्र पर उपयोग में आने वाले सॉफ्टवेयर, बायोमेट्रिक मशीन, वेबकैम, स्कैनर और अन्य डिजिटल उपकरणों का संचालन भी दिखाया।भ्रमण के दौरान व्यावसायिक शिक्षक सौरव यादव एवं शारीरिक शिक्षक महावीर मेहरा भी विद्यार्थियों के साथ उपस्थित रहेl

Share this news:
Facebook WhatsApp