राणा जी का गुढ़ा में हुआ हादसा : खेत पर काम करते समय जहरीले जीव के काटने से किसान की मौत

ललित चावला बिजौलिया | 02 Nov 2025

खेत पर काम करते समय जहरीले जीव के काटने से किसान की मौत

बिजौलिया। खेत पर काम कर रहे एक किसान की जहरीले जानवर के काटने से शनिवार रात जान चली गई। 


एएसआई  नरेश शर्मा ने बताया कि  राणा जी का गुड्डा निवासी रामस्वरूप बैरागी (47) पुत्र नानूराम बैरागी की खेत में काम करते समय किसी जहरीले जीव के काटने से मौत हो गई।
रामस्वरूप अपने खेत में भरे पानी को पावड़े  से बाहर निकालने का कार्य कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें किसी जहरीले जीव ने काट लिया। काटने के कुछ ही मिनटों बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। परिवारजन उन्हें अस्पताल ले जाने की तैयारी में ही थे कि उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हॉस्पिट में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कियाl 

घटना की सूचना मिलते ही बिजौलिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार्यवाही शुरू की।  पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।मृतक के पुत्र संतोष बैरागी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Share this news:
Facebook WhatsApp