सहस्त्रबाहु अर्जुन जयंती समारोह: पारंपरिक वेशभूषा और भव्य शोभायात्रा के साथ मेवाड़ा कलाल समाज ने मनाई भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन जयंती

ललित चावला बिजौलिया | 30 Oct 2025

पारंपरिक वेशभूषा और भव्य शोभायात्रा के साथ मेवाड़ा कलाल समाज ने मनाई भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन जयंती

 

बिजौलियाlऊपरमाल,खेराड़, मेवाड़,आंतरी मेवाड़ा(कलाल) समाज द्वारा बुधवार को जोगणिया माता मंदिर परिसर मे भगवान सहस्त्र बाहु अर्जुन जयंती उत्साह व हर्षोल्लास से मनाई गई। समाज के एडवोकेट चंद्र शेखर मेवाडा ने बताया की इस मौके पर समाजजनों द्वारा सजे-धजे वस्त्रों में बेंड-बाजो के साथ भव्य शोभायात्रा जोगणियां माता जी स्थित मेवाड़ा समाज की धर्मशाला से निकाली गई, जिसमें युवा,युवतियों ने जमकर भक्ति  गीतो पर नृत्य कियाl  

कार्यक्रम में उपस्थित मेवाड़ा समाज के लोग

कार्यक्रम में उपस्थित मेवाड़ा समाज के लोग

शोभायात्रा जोगणियां माता मंदिर पहुंची जहां मन्दिर में पूजा-अर्चना कर समाजजन रामलीला मैदान पर पहुंचे। यहां पर समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि जोगणियां माता शक्तिपीठ अध्यक्ष सत्यनारायण जोशी,समाज के अध्यक्ष कन्हैया लाल मेवाड़ा सहित गणमान्य लोगो की मौजूदगी में भगवान सहस्त्र बाहु अर्जुन जी की तस्वीर पर पूष्प अर्पित कर व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस मौके पर समाज के लोगो को सम्बोधित करते हुए जोशी ने कहा कि किसी भी समाज के विकास में शिक्षा का होना जरुरी हैl समाजजन शिक्षा में आगे बढ़ेंगे तो बाकी सफलताएं स्वतः सामने खड़ी मिलेंगी। उन्होंने समाज की इस मौके पर सम्मानित हुई प्रतिभाओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि उच्च शिक्षा प्राप्त कर समाज की प्रतिभाएं क्षेत्र में समाज का नाम रोशन करें। 

समारोह के दौरान संरक्षक देवीलाल मेवाड़ा भोपतपुरा, उदयलाल मेवाड़ा टहला को समाज के वरिष्ठजनों की मौजूदगी में समाज रत्न का अवार्ड प्रदान किया गया। समारोह में उपस्थित समाजजनों को संरक्षक देवीलाल मेवाड़ा बेंगु,संरक्षक गोपाललाल मेवाड़ा बिजोलिया,संरक्षक घीसालाल मेवाडा गोपालपुरा संरक्षक नन्दलाल मेवाडा लाडपुरा,संरक्षक भँवर लाल मेवाड़ा विजयपुर ,पूर्व अध्यक्ष जदावचन्द्र मेवाड़ा होड़ा,पूर्व अध्यक्ष घीसालाल मेवाड़ा देदिया,पूर्व अध्यक्ष रामस्वरूप मेवाडा, सत्यनारायण मेवाड़ा सहित गणमान्य लोगों ने सम्बोधित कर समाज मे  कुरीतियों को दूर करने,शिक्षा प्राप्त करने,समाज मे नए आयाम स्थापित करने पर जोर दिया। 

कार्यक्रम में कार्यकारिणी सदस्यों में उपाध्यक्ष सत्य नारायण मेवाडा टहला,कोषाध्यक्ष ललित मेवाड़ा माण्डलगढ़,सचिव कमलेश मेवाडा धमंचा,धर्मशाला सचिव सीताराम मेवाडा धारला पूर्व सचिव मुकेश मेवाड़ा बेगु,दिनेश मेवाड़ा धारला,चंद्र शेखर मेवाड़ा बिजौलिया ने  दूरदराज से आए समाजजनों का आभार व्यक्त किया समाज के लोगो ने समारोह में भाग लेकर आयोजन को सफल बनाया।

Share this news:
Facebook WhatsApp