महावीर निर्वाण दिवस पर सेवा कार्य: बिजौलिया में जैन नवयुवक मंडल ने गौसेवा कर मनाया महावीर निर्वाण दिवस

ललित चावला बिजौलिया | 24 Oct 2025

बिजौलिया में जैन नवयुवक मंडल ने गौसेवा कर मनाया महावीर निर्वाण दिवस

बिजौलिया। दिगंबर जैन नवयुवक मंडल बिजौलिया द्वारा गुरुवार को भगवान महावीर के निर्वाण दिवस के अवसर पर सेवा भावना के साथ विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। मंडल के सदस्यों व तपोदय दिगंबर जैन पार्श्वनाथ पाठशाला के बालक-बालिकाओं ने संत सुधा सागर गौशाला एवं मंडोल बांध स्थित शहीद मुरलीधर गौशाला में जाकर गायों को गुड़ व हरा चारा खिलाया।

इस अवसर पर नवयुवक मंडल के आगम लुहाड़िया, महिला मंडल की नेहा काला, श्रद्धा ठग, पिंकी लुहारिया सहित पाठशाला के 100 से अधिक छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। बच्चों ने गौसेवा के महत्व पर चर्चा की और भगवान महावीर के अहिंसा व करुणा के संदेश को आत्मसात करने का संकल्प लिया।

Share this news:
Facebook WhatsApp