पटाखा बाजार में रौनक: बिजौलिया के पटाखा बाजार में ग्रीन आतिशबाज़ी बनी आकर्षण का केंद्र,दुकानदारों ने सेफ्टी उपकरण रखे

ललित चावला बिजौलिया | 20 Oct 2025

बिजौलिया। दीपावली के त्यौहार को लेकर नगर के पटाखा बाजार में इस बार जबरदस्त रौनक देखी जा रही है। बाजार में हर तरह के पटाखों की चकाचौंध ने बच्चों से लेकर बड़ों तक सबका मन मोह लिया है। खासतौर पर आसमान में रंगीन छटा बिखेरने वाले पटाखे लोगों की पहली पसंद बने हुए हैं। वहीं, लक्ष्मी और मोदी छाप तेज आवाज वाले बम भी युवाओं के बीच आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।

इस वर्ष प्रशासन द्वारा कुल 18 पटाखा दुकानों का अलॉटमेंट किया गया है। इन दुकानों पर ग्राहकों की अच्छी-खासी भीड़ नजर आ रही है। दुकानदारों ने सुरक्षा व्यवस्था के तहत अपने-अपने स्टॉल पर फायर एक्सटिंगिशर, रेत की बाल्टियां और पानी की व्यवस्था रखी है ताकि किसी भी अनहोनी से बचा जा सके। प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पूरी पालना दुकानदारों द्वारा की जा रही है।

पटाखा विक्रेता मोहन, चिंकी और नीरव ने बताया कि इस बार लोगों में ग्रीन पटाखों और कम धुआं करने वाले उत्पादों का क्रेज बढ़ा है। ये न केवल पर्यावरण के अनुकूल हैं, बल्कि देखने में भी बेहद आकर्षक हैं। बाजार में सेल्फी चकरी, हैंड शॉट, कलरफुल फुलझड़ी, कलरफुल कोठी और हाई स्पीड सायरन जमीन चक्कर जैसी वस्तुएं ग्राहकों की पहली पसंद बनी हुई हैं।

बच्चों में इस बार चिटपिट, बटरफ्लाई और ट्राइएंगल पटाखे विशेष रूप से लोकप्रिय हैं। ये छोटे आकार के पटाखे सुरक्षित भी हैं और बच्चों को खूब लुभा रहे हैं।

बाजार में दीपावली की खुशियों के साथ सुरक्षा और पर्यावरण का ध्यान रखने की जागरूकता भी साफ नजर आ रही है। लोगों के चेहरों पर उत्साह झलक रहा हैl

Share this news:
Facebook WhatsApp