बाजार में उमड़ी भीड़: बिजौलिया में लंबे समय बाद छाई रौनक,दिवाली बनी छोटे व्यापारियों के लिए संजीवनी
ललित चावला बिजौलिया | 20 Oct 2025
बिजौलिया। कस्बे में इस बार दिवाली का पर्व बाजारों में नई उम्मीदें लेकर आया है। मंदी की मार झेल रहे व्यापारियों के चेहरों पर इस बार लंबे समय बाद मुस्कान लौट आई है। मुख्य बाजार में खरीददारों की खासी भीड़ देखी जा रही है। तेजाजी चौक से लेकर नगर पालिका क्षेत्र तक सजी दुकानों में ग्राहकों की चहल-पहल बनी हुई है।
तीन दिवसीय दिवाली उत्सव पर कस्बे सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों से आए लोगों ने जमकर खरीदारी की। बाजार में कपड़े, मनिहारी सामान, सजावटी वस्तुएं, मिट्टी के बर्तन, मिठाई और आतिशबाजी की दुकानों पर दिनभर रौनक छाई रही। छोटे-बड़े दुकानदारों के अनुसार, इस बार बिक्री में पिछले वर्षों की तुलना में बेहतर सुधार देखने को मिला है।
सड़क किनारे सजी मिट्टी के दीयों, रंग-बिरंगी झालरों और आकर्षक लाइटों ने बाजार की सुंदरता में चार चांद लगा दिए। वहीं आतिशबाजी की दुकानों पर बच्चों की भीड़ उमड़ पड़ी। तरह-तरह के पटाखों और फुलझड़ियों ने बच्चों को खासा आकर्षित किया।
व्यापारियों का कहना है कि इस बार की दिवाली छोटे कारोबारियों के लिए वरदान साबित हो रही है। लगातार कुछ सालों से मंदी और ऑनलाइन बाजार की मार झेल रहे स्थानीय व्यापारियों के लिए इस बार के उत्सव ने नई ऊर्जा और उत्साह भर दिया है।
रौनक से गुलजार बाजार में लोगों ने खरीदारी के साथ एक-दूसरे को दिवाली की शुभकामनाएं दीं और खुशियों के इस पर्व को उल्लास के साथ मनाया।