प्रतिभा सम्मान समारोह : बिजौलिया के तीन युवाओं का राजकीय सेवाओं में चयन

ललित चावला बिजौलिया | 19 Oct 2025

बिजौलिया के तीन युवाओं का राजकीय सेवाओं में चयन

बिजौलिया। कस्बे के सामाजिक संगठन युवा शक्ति क्लब की ओर से रविवार को गांव की नवचयनित प्रतिभाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में हाल ही में विभिन्न राजकीय सेवाओं में चयनित युवाओं को माला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

क्लब सदस्य नरेश तंवर ने बताया कि शिक्षा विभाग में वरिष्ठ लिपिक पद पर चयनित राजेंद्र खटीक,पशुपालन विभाग में पशु परिचर पद पर चयनित विजय सिंह तंवर तथा पशुधन सहायक पद पर चयनित आयुष खटीक ने कड़ी मेहनत, लगन और निरंतर प्रयास से यह उपलब्धि हासिल की है। उनके इस सफलता ने क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है और अन्य युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बने हैं।

इस अवसर पर मुकेश खटीक, जगदीश बिल्लू, कमलेश कोली, एकलिंग कोली, दुर्गा शंकर खटीक, सुनील खटीक, नरेश कुमार पारीक, घनश्याम लाल धाकड़, एडवोकेट नरेश सिंह तंवर, दुर्गा लाल नायक, लोकेश नायक और हर्ष खटीक सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

कार्यक्रम के अंत में नवचयनित युवाओं ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि नियमित अध्ययन, आत्मविश्वास और परिवार के सहयोग से ही यह सफलता संभव हो सकी।

Share this news:
Facebook WhatsApp