फांसी के फंदे पर झुला युवक : बिजौलिया में एक दिन में दो सुसाइड केस,दीवार तोड़कर निकाला शव
ललित चावला बिजौलिया | 18 Oct 2025
बिजौलियाl कस्बे की भीलपुरिया बस्ती में शनिवार दोपहर कारीगरी का काम करने वाले एक दिहाड़ी मजदूर ने अपने ही घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय वह कमरे में अकेला था। जैसे ही उसने अंदर से कुंडी लगाई, कुछ देर बाद परिजनों को अनहोनी का अहसास हुआ। पत्नी और बच्चे ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। जब उन्होंने अंदर झांकने की कोशिश की तो शंकर फंदे पर झूलता नजर आया। परिजनों ने चीख-पुकार मचाई और पड़ोसियों की मदद से दीवार तोड़कर कमरे में प्रवेश किया। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई और शव को नीचे उतारकर राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हेडकांस्टेबल राम सिंह ने बताया कि मृतक शंकर (30) पुत्र रामलाल भील, निवासी भीलपुरिया बस्ती, ने दोपहर में कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घटना के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मृतक के साले ने बताया कि शंकर मूल रूप से गडदा के पास स्थित खमलोई गांव का रहने वाला था। वह पिछले एक वर्ष से अपने ससुराल बिजौलिया में रहकर मजदूरी कर रहा था। एक दिन पहले ही वह गांव से बिजौलिया लौटा था। मृतक के परिवार में पत्नी, एक बेटा और एक बेटी है। अचानक हुई इस घटना से परिवार में शोक की लहर छा गई।