टीबी उन्मूलन अभियान को सशक्त बनाने की दिशा में पहल: बिजौलिया में टीबी चैम्पियंस प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन
ललित चावला बिजौलिया | 15 Oct 2025
बिजौलिया। स्थानीय राजकीय उप जिला चिकित्सालय में आज एक दिवसीय टीबी चैम्पियंस प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण पिरामल स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य टीबी चैम्पियंस के माध्यम से समुदाय में क्षय रोग के प्रति जागरूकता बढ़ाना और टीबी उन्मूलन अभियान को गति देना रहा।
कार्यक्रम की शुरुआत में उप जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. असांर खान, ब्लॉक हेल्थ सुपरवाइजर दिनेश धाकड़, नर्सिंग ऑफिसर हेमेंद्र धाबाई एवं पिरामल स्वास्थ्य के कम्युनिटी कोऑर्डिनेटर सुर्या प्रकाश खटीक ने इम्पैक्ट इंडिया प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने प्रोजेक्ट के तहत की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों और उनके उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर वक्ताओं ने बताया कि सभी प्रतिभागियों को हर माह कम से कम एक जागरूकता गतिविधि आयोजित करनी होगी, ताकि सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा दिया जा सके।
प्रशिक्षण के दौरान टीबी चैम्पियंस को क्षय रोग के लक्षण, बचाव,उपचार एवं पोषण सहायता योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही, निक्षय पोषण योजना के तहत मिलने वाली सहायता के बारे में भी विस्तार से बताया गया।