बिजौलिया में ट्रैक्टर हादसा : तीखी घाटी में मक्का की कड़प से भरा ट्रैक्टर पलटा, ड्राइवर ने कूद कर बचाई जान
ललित चावला बिजौलिया | 10 Oct 2025
तीखी घाटे में पलटा ट्रैक्टर
ड्राइवर किशन भील को आई हल्की चोटें
बिजौलिया। बिजौलिया क्षेत्र के तीखी मानपुरा घाटे पर शुक्रवार शाम एक बड़ा हादसा टल गया। मक्का की कड़प लेकर जा रहा ट्रैक्टर अचानक पलटकर घाटी में जा गिरा। हादसे में ट्रैक्टर चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए कूदकर जान बचा ली, जिससे उसे केवल हल्की चोटें आईं।
स्थानीय ग्रामीण रामराज मीणा ने बताया कि थड़ोदा से रूपपुरा मार्ग पर स्थित तीखी घाटे का रास्ता बेहद जर्जर हालत में है। लगभग 8 किलोमीटर तक सड़क जगह-जगह से टूटी हुई है और गहरे गड्ढे बन चुके हैं। शाम करीब 4 बजे किशन भील, ट्रैक्टर चालक मक्का की कड़प (पुलिया) भरकर तीखी मार्ग से गुजर रहा था, तभी ऊबड़-खाबड़ रास्ते के कारण ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया।
हादसे में ट्रैक्टर ट्रॉली में भरी कड़प पूरी तरह बिखर गई। ट्रैक्टर घाटी में लुढ़कता हुआ नीचे चला गया, लेकिन एक पेड़ के तने से टकराकर रुक गया, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने ड्राइवर को खाई से बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार कराया।
ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग की मरम्मत को लेकर कई बार प्रशासन को ज्ञापन दिए जा चुके हैं, मगर अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। बारिश और लगातार भारी वाहनों की आवाजाही से सड़क की हालत और भी बिगड़ चुकी है। ग्रामीणों ने मांग की है कि प्रशासन जल्द से जल्द सड़क को दुरुस्त करवाए ताकि भविष्य में किसी बड़ी दुर्घटना से बचा जा सके।