पुलिया क्षतिग्रस्त, बड़ा हादसा होने की संभावना: बारिश से उखड़ी बिजौलिया पार्श्वनाथ चौराहा पुलिया, गहरा गड्ढा बना; 12 लाख की मिली स्वीकृति

ललित चावला बिजौलिया | 07 Oct 2025

बारिश से उखड़ी बिजौलिया पार्श्वनाथ चौराहा पुलिया, गहरा गड्ढा बना; 12 लाख की मिली स्वीकृति

बिजौलिया को हाइवे से जोड़ने वाले मुख्य रास्ते पर क्षतिग्रस्त हुई पुलिया

बिजौलिया। लगातार बारिश से बिजौलिया को राष्ट्रीय राजमार्ग 27 से जोड़ने वाली सर्विस लाइन पर पार्श्वनाथ चौराहा जाने  की मुख्य पुलिया बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। डामर सड़क और गिट्टी उखड़ने से पुलिया पर गहरा गड्ढा बन गया है, जिससे दुपहिया वाहन चालक आए दिन फिसलकर घायल हो रहे हैं, वहीं कारें और छोटे वाहन टूट-फूट का शिकार हो रहे हैं। स्थानीय निवासी विशाल धाकड़ ने बताया कि यह कस्बे में प्रवेश का प्रमुख मार्ग है और यहां से रोजाना सैकड़ों वाहन गुजरते हैं। नजदीक ही 12वीं तक का सरकारी स्कूल स्थित है, जिससे सैकड़ों छात्र-छात्राओं का रोजाना आना-जाना रहता है। गड्ढे और क्षतिग्रस्त पुलिया के कारण विद्यार्थियों और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

गढ़ों में गिरकर वाहन चालक चोटिल हो रहे

गढ़ों में गिरकर वाहन चालक चोटिल हो रहे

इस संबंध में सार्वजनिक निर्माण विभाग के जेईएन नरेंद्र धाकड़ ने बताया कि बारिश से पुलिया को गंभीर नुकसान हुआ है। इसके पुनर्निर्माण के लिए विभागीय फंड से 12 लाख रुपए की स्वीकृति मिल चुकी है और निर्माण के टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। वर्क ऑर्डर जारी होते ही कार्य प्रारंभ किया जाएगा। फिलहाल लगातार बारिश के कारण काम में कुछ विलंब हो रहा है।

टूटी पुलिया से कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

टूटी पुलिया से कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

जेईएन धाकड़ ने बताया कि पुलिया पर 3-3 फीट के 12 पाइप लगाए जाएंगे ताकि पानी की निकासी सुचारू रूप से हो सके। इसके बाद ऊपर सीसी रोड का निर्माण कर पुलिया को पूरी तरह दुरुस्त किया जाएगा।

Share this news:
Facebook WhatsApp