बिजौलिया में विजयादशमी पर्व : 51 फिट का रावण और 31-31 फीट के मेघनाथ और कुम्भकर्ण के पुतले जलेंगे, शोभायात्रा निकलेगी

ललित चावला बिजौलिया | 01 Oct 2025

51 फिट का रावण और 31-31 फीट के मेघनाथ और कुम्भकर्ण के पुतले जलेंगे, शोभायात्रा निकलेगी

बिजौलिया। विजयादशमी महोत्सव की तैयारियां नगर में पूरे उत्साह और धूमधाम के साथ जोरों पर हैं। नगर पालिका द्वारा दशहरा मैदान व आसपास के क्षेत्रों की विशेष सफाई, रंग-रोगन , सौंदर्यकरण कार्य किया गया है। पालिका ईओ पंकज मंगल  ने बताया कि नगर पालिका की ओर से इस बार 51 फीट ऊंचा रावण का पुतला तैयार किया गया है, वहीं कुम्भकर्ण व मेघनाथ के 31 फीट ऊँचे पुतले भी आकर्षण का केंद्र रहेंगे। गुरुवार शाम श्री चारभुजा नाथ मंदिर से भगवान की सवारी गाजे-बाजे, घोड़ी, लश्कर और बग्गी के साथ बड़े दरवाजे, पंचायत चौक, सब्जी मंडी होते हुए दशहरा मैदान पहुंचेगी।

सवारी के आगमन के बाद भगवान चारभुजा नाथ की पूजा-अर्चना एवं आरती की जाएगी। उसके बाद संकेतात्मक तीर से पहले मेघनाथ, फिर कुंभकर्ण और अंत में रावण के पुतलों का दहन किया जाएगा।मैदान को रोशनी से सजाया गया है। रावण दहन के साथ भव्य आतिशबाजी भी लोगों के आकर्षण का मुख्य केंद्र रहेगी।कार्यक्रम में विधायक गोपाल लाल खंडेलवाल, उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। रावण दहन का समय रात्रि 8:30 बजे तय किया गया है।

Share this news:
Facebook WhatsApp